गगन पर देश हमारा
गगन पर देश हमारा , चलो तो साहिब मिल जावे ।।
पांच तत्व त्रिगुण नीचा , ता पर अलख लखाय ।
तीन लोक पर अमर अखाड़ा , देख काल डर जावे ।।
बणिया गुणिया दोनों थकिया , समझ्योडा उलझावे ।
स्वर्ग नरक की गेल मे , फिर फिर गोता खावे ।।
निराकार आकार नहीं है , सिर्गुण निर्गुण नाही ।
चोदह लोक अगम के आगे , हँस रहा लिपटाई ।।
रामानंद सतगुरु मिल गया , दीन्या भेद बताई ।।
कहे कबीर सुनो भाई साधौ , आवागमन मिट जावे ।।
पांच तत्व त्रिगुण नीचा , ता पर अलख लखाय ।
तीन लोक पर अमर अखाड़ा , देख काल डर जावे ।।
बणिया गुणिया दोनों थकिया , समझ्योडा उलझावे ।
स्वर्ग नरक की गेल मे , फिर फिर गोता खावे ।।
निराकार आकार नहीं है , सिर्गुण निर्गुण नाही ।
चोदह लोक अगम के आगे , हँस रहा लिपटाई ।।
रामानंद सतगुरु मिल गया , दीन्या भेद बताई ।।
कहे कबीर सुनो भाई साधौ , आवागमन मिट जावे ।।
Sure sh bhil
जवाब देंहटाएं